उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 : NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बनाम INDIA गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस सुधर्शन रेड्डी

नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज राजनीतिक हलचल तेज हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया। इसी के साथ राधाकृष्णन ने आज पूर्वाह्न 11 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ भाजपा और एनडीए नेता मौजूद रहे।

वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन ने अपने प्रत्याशी के रूप में पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुधर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की है। इस तरह उपराष्ट्रपति चुनाव में दक्षिण भारत से दो दिग्गज नेताओं के बीच सीधी टक्कर होगी।

Read More: राजस्थान आवासन मंडल की नई योजनाओं का शुभारंभ, 5 जिलों में बनेंगे 667 आवास

चुनाव आयोग के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है और मतदान 9 सितंबर को होगा। परिणाम की घोषणा उसी दिन की जाएगी।

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक एनडीए का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन विपक्ष ने भी एक मजबूत उम्मीदवार उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है