देशभर से 450 चयनित प्रतिभागी होंगे शामिल, 10 व 11 जनवरी को होगा दो दिवसीय आयोजन, सर्वाधिक सहभागिता राजस्थान से
जयपुर. विप्र फाउंडेशन द्वारा नायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 एवं 11 जनवरी को पवित्र तीर्थ नगरी ऋषिकेश में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में देशभर से चयनित लगभग 450 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें सर्वाधिक संख्या राजस्थान के प्रतिभागियों की होगी।
इस प्रशिक्षण शिविर में विप्र फाउंडेशन जोन 1-डी राजस्थान से 32 पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। जोन 1-डी की ओर से इस शिविर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आज ऋषिकेश रवाना होगा।
शिविर का उद्देश्य समाज में नेतृत्व क्षमता का विकास, संगठनात्मक कौशल को सुदृढ़ करना तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को वैचारिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। अनुशासन, संगठन विस्तार, सामाजिक दायित्व एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्य जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित होंगे।
इस संबंध में संगठन महामंत्री कैलाश तिवारी ने बताया कि नायक प्रशिक्षण शिविर समाज के युवाओं को संगठित, जागरूक एवं कर्तव्यनिष्ठ नेतृत्व के लिए तैयार करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
ऋषिकेश जैसे आध्यात्मिक वातावरण में आयोजित यह शिविर प्रतिभागियों को आत्मचिंतन, आत्मविकास एवं वैचारिक दृढ़ता का विशेष अवसर प्रदान करेगा।
