
प्रविष्टि जमा कराने की अंतिम तिथि 5 सितंबर, गंगापुर सिटी के विजय पैलेस में होगा आयोजन
गंगापुर सिटी. विप्र फाउंडेशन जोन-1D की बैठक नसिया कॉलोनी स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह समारोह 14 सितंबर (रविवार) को गंगापुर सिटी के विजय पैलेस में होगा। इसमें सवाई माधोपुर ज़िले एवं जोन-1D के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की प्रतिभाओं को शामिल किया जाएगा।
पात्रता मापदंड
- कक्षा 8 : A-Grade
- कक्षा 10 एवं 12 : न्यूनतम 80% अंक
- स्नातक/स्नातकोत्तर : न्यूनतम 75% अंक
- STC / B.Ed / B.P.Ed / M.Ed : न्यूनतम 75% अंक
- NEET / IIT चयन (सरकारी/निजी कॉलेज)
- IAS, RAS, RJS एवं अन्य राजकीय सेवाओं में चयन
- CLAT, NET, MBA, MCA : न्यूनतम 75% अंक
- राष्ट्रीय/राज्य स्तर के खिलाड़ी, NCC, NDA चयनित अभ्यर्थी
- स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार प्राप्तकर्ता
- प्रशासन द्वारा सम्मानित प्रतिभाएँ
- 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारी
प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि — 5 सितंबर
प्रतिभाएँ अपनी प्रविष्टि की फ़ोटो कॉपी व आधार कार्ड (मोबाइल नंबर सहित) निम्न स्थानों पर जमा कर सकती हैं —
- कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नसिया कॉलोनी
- डीएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नसिया कॉलोनी
- खादी भंडार, व्यापार मंडल, गंगापुर सिटी
- केशव विद्या मंदिर, सैनिक नगर
- शर्मा चिकित्सालय, सालोदा रोड
- तिवाड़ी ऑक्सीजन गैस एजेंसी, सालोदा रोड
- वेदान्त कोचिंग क्लास, उडेई मोड़
- सिद्धि विनायक कंप्यूटर, ईदगाह मोड़
- ब्राह्मण समाज धर्मशाला, महूँकलाँ
यदि कोई प्रतिभा व्यक्तिगत रूप से प्रविष्टि जमा करने में असमर्थ है, तो वे अपने दस्तावेज़ WhatsApp नंबर: 8385005280 पर ऑनलाइन भेज सकते हैं।
READ MORE: Besseggen Ridge Hike: नॉर्वे की पर्वतीय आत्मा का रोमांचक अनुभव
बैठक में शामिल प्रमुख गणमान्य
डॉ. हेमंत शर्मा, दिलीप तिवाड़ी, देवेंद्र कुमार पाठक, राजेंद्र सहारिया, महेंद्र कुम्भाल, रमाकांत उपाध्याय, धनेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा, अनिल शर्मा, राकेश जैमिनि, डॉ. राजेश आचार्य, गोविंद पाराशर , अंकुश कुमार शर्मा , रामगोपाल शर्मा , विजय रमन त्रिवेदी , श्याम सेवा , सुरेश चंद शर्मा , गिरधारी शर्मा , विष्णु गुरुजी , नरेंद्र नाथ शर्मा , ओमप्रकाश शर्मा , शिवचरन शर्मा , हरीशबाबू शर्मा , गोविंद सहाय शर्मा ,विजय कुमार शर्मा , गोविंद पाराशर महूँखुर्द , कीर्ति कुमार शर्मा , बालकृष्ण शर्मा , शैलेंद्र शर्मा , सतीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।