दूसरे वनडे में कोहली का इतिहास, राहुल का शतक और प्रसिद्ध से छूटा मैच का टर्निंग पॉइंट
राजकोट। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में New Zealand ने भारत को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 284 रन बनाए, जिसे न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में भले ही Virat Kohli सिर्फ 23 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। अपनी पारी का पहला रन बनाते ही विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 1750 रन थे। विराट के अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 1773 रन हो चुके हैं।
मैच में KL Rahul ने 112 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह उनके वनडे करियर का संयुक्त सर्वोच्च स्कोर भी रहा। राहुल भारत और न्यूजीलैंड—दोनों जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शतक लगाने वाले चुनिंदा भारतीयों में शामिल हो गए।
वहीं कप्तान Rohit Sharma ने 24 रन बनाकर एशिया में अपने 7 हजार वनडे रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें खिलाड़ी बने।
मैच का टर्निंग पॉइंट 36वें ओवर में आया, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने डेरिल मिचेल का आसान कैच छोड़ दिया। उस समय मिचेल 82 रन पर थे, बाद में उन्होंने शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। यह न्यूजीलैंड का भारत में अब तक का सबसे बड़ा सफल वनडे रन चेज भी रहा।
Read More: US का बड़ा फैसला: रूस-ईरान समेत 75 देशों के नागरिकों की एंट्री पर रोक
