नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में साप्ताहिक संडे मार्केट का शुभारंभ

जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में हर सप्ताह रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार संडे मार्केट का शुभारंभ हुआ। आवासीय आयुक्त कार्यालय की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती शर्मिला गुप्ता ने संडे मार्केट का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस साप्ताहिक संडे मार्केट में राजस्थानी हस्तशिल्प, हस्तकला और खानपान के उत्पादों सहित अन्य स्थानीय विक्रेताओं के विभिन्न प्रकार की सामग्री की बिक्रर की जाएगी। साप्ताहिक संडे-मार्केट में राजस्थान के हस्तशिल्पकारों, हस्त कलाकारों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रसिद्ध उत्पादों सहित स्थानीय विके्रताओं द्वारा ज्वेलरी, आचार एवं नमकीन, साडियां आदि उत्पादों की बिक्री की जाएगी। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त कार्यालय की वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती श्रेया भदोरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।