West Bengal Polls 2021: चुनाव की तारीखों का अगले हफ्ते हो सकता है ऐलान, जानें क्या है?

West Bengal Polls 2021: पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस बीच चुनाव को लेकर बड़ी खबर आई है। राज्य में अगले सप्ताह विधानसभा चुनावों को ऐलान हो सकता है। राज्य में अप्रैल-मई के दौरान चुनाव कराए जा सकते हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलावा इस साल तमिलनाडु, असम, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और केरल में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। केरल विधानसभा का वर्तमान, बंगाल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 30 मई 2021 को खत्म हो रहा है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग केंद्रीय बलों की 800 से ज्यादा कंपनियां चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर सकता है। पिछले चुनाव में ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने महज तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि अन्य ने 10 सीटों पर कब्जा जमाया था। यहां बहुमत के लिए 148 सीटें होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: नवाचारः लुप्त होती पाती लेखन विधा को पुनजीर्वित करने में रत डॉ. नेगी

बता दें कि बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा की 294 सीटों पर चुनाव होने हैं। इससे पहले बीजेपी की बंगाल में एंट्री ममता सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। अमित शाह के बाद 22 फरवरी को पीएम मोदी हुगली में एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह का बंगाल में सात दिन के भीतर गुरुवूरा को दूसरा दौरा किया है। इससे पहले उन्होने 11 फरवरी को ठाकुरनगर में रैली की थी। उसमें उन्होंने कहा था कि हम नागरिकता कानून लेकर आएंगे लेकिन बीच में कोरोना की वजह से ये मामला अटक गया। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US