
गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल सोशल गुु्रप के द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया गया। सोशल ग्रुप अध्यक्ष देवेश पीतलिया ने बताया की गणतंत्र दिवस के इस अभूतपूर्व अवसर पर खण्डेलवाल सोशल ग्रुप महिला मंडल की कार्यक्रम संयोजक श्रीमती निर्मला खारवाल, सह संयोजक श्रीमती विनीता खूंटेटा और महिलाओं के सहयोग से सामाजिक कार्य की कड़ी में निर्धन, असहाय, मूक बधिर बच्चों को ड्रेस वितरण का कार्य किया गया।
सोशल ग्रुप की महिलाओं के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की अनुपालना के साथ बच्चों को मास्क वितरण किया गया। साथ ही बच्चों में देश के प्रति राष्ट्र भावना को जागृत करने के लिए झंडा वितरण किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
खण्डेलवाल सोशल ग्रुप के सचिव गोपाल सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई। सोशल ग्रुप के अधिकांश पुरुष एवं महिला सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया।
सोशल ग्रुप कोषाध्यक्ष राजेश राजोरिया ने बताया कि इस अनूठे कार्यक्रम में सोशल ग्रुप की अधिकतर महिलाएं जिनके सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ, उनमें सुमन, संतोष, हेमलता, निर्मला, ममता, रेखा, संतोष, मधु, कृष्णा, सीमा, मोनिका, बरखा, अंशु, मंजू, रुकमणी, आरती, भावना, नीतू, चित्रा, विनीता, मधु, ज्योति, ममता आदि महिलाएं उपस्थित हुई।