
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से आयोजित कार्यक्रम
गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला एवं तहसील महिला संगठन ने रविवार को रूकमणी पैलेस में लहरिया उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती रीना पल्लीवाल और श्रीमती रेखा अग्रवाल ने की। इस अवसर पर 80 से अधिक वैश्य महिला उपस्थित रहीं और उन्होंने राजस्थान को हरियाला राजस्थान बनाने का जीवनपर्यन्त संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सारिका माचीवाल ने गणेश वंदना कर की। जिला एवं तहसील महामंत्री रचना मित्तल और अनिता दुसाद ने लहरिया के इतिहास, सांस्कृतिक महत्व और सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए किया।
सभी महिलाएँ रंग-बिरंगी लहरिया साडियों में सजीं, जिससे महोत्सव का वातावरण बहुत ही जीवंत और आनन्दमयी रहा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने कई पेड़ लगाए एवं उनकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया। मनोरंजन के रूप में मज़ेदार गेम्स, प्रश्नोत्तरी और लकी ड्रॉ आयोजित किए गए। विजेता पिंकी अग्रवाल, रक्षा बरडिया, साक्षी गुप्ता, रेखा जैन, अनिता दुसाद, आकांक्षा खण्डेलवाल, ममता जैन और देवल अग्रवाल रहीं।

प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुशल खूंटेटा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता बंसल, प्रदेश मंत्री शिप्रा गोयल के साथ तहसील एवं जिला के संरक्षक एवं पदाधिकारी ऊषा सेठी, संजना मित्तल, उर्मिला डांस, बबीता डांस, देवल अग्रवाल और रेखा जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कविता रावत, कविता खूंटेटा, निर्मला खारवाल, दिव्या अग्रवाल, काजल, वीणा और उर्मिला डांस ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य लहरिया संस्कृति को संरक्षित करते हुए सामाजिक सहभागिता के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महिलाओं को सक्रिय रूप से जोडऩा है। कविता रावत और सारिका माचीवाल ने मंच संचालन किया।
