कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सप्ताह समारोह 1 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जायेगा।
महिला संयोजिका अल्पना शुक्ला एवं ज्ञान दीक्षित ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 मार्च से 8 मार्च तक महिला सप्ताह समारोह का आयोजन यूनियन कार्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर 1 मार्च को महिला सप्ताह समारोह के शुभारंभ में पूजा की थाली सजाओ, नारियल सजाओ, डांडिया सजाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 2 मार्च को निंबध प्रतियोगिता, 3 मार्च को ड्राईंग प्रतियोगिता, 4 मार्च को नृत्य प्रतियोगिता, 5 मार्च को मेंहदी प्रतियोगिता एवं यूज ऑफ वेस्ट मेटेरियल, 6 मार्च को नाटक प्रतियोगिता, 7 मार्च को पूर्व संध्या उत्सव, रंगोली प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता एवं 8 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, छात्रा प्रतिभा सम्मान, फेन्सी ड्रेस, ब्यूटीफुल लुक, फटाफट मेकअप, समथिंग स्पेशल जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।