ई मित्र केन्द्रों पर संपादित होंगे पूर्व की भांति कार्य, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना एवं मास्क का उपयोग जरूरी

सवाई माधोपुर। कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने निर्देशों की पालना में ईमित्र कियोस्क धारकों को ई मित्रा परियोजना की सेवाएं आमजन को उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। ई-मित्र के माध्यम से मोबाईल रिचार्ज/प्री-पेड रिचार्ज /प्री-पेड मोबाईल कनेक्शन/ई-बाजार/स्वास्थ्य संबंधी सेवाएॅ /प्रवासी मजदूर,व्यापारी एवं छात्रों का पंजीकरण संबंधी कार्य प्राथमिकता से किए जावे। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी कार्यरत ईमित्र केन्द्रो पर ईमित्र परियोजना की सेवाएं पूर्व की भांति सम्पादित करावें। उन्होंने निर्देशित किया है कि ईमित्र कियोस्क धारकों को ईमित्रा परियोजना की सेवाएं आमजन को उपलब्ध करवाते समय मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना सुनिश्चित करनी होगी। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है।