राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फाउंडेशन, यूनिसेफ, सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन एवं स्थानीय सहयोगी संस्था सोसायटी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा प्रज्वला (वॉश) कार्यक्रम चलाया जा रहा है| कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अलीगंज तहसील गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर में जल स्वच्छता व शारीरिक स्वच्छता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रज्वला कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के लिए व्यवहार परिवर्तन संबंधित गतिविधियां जैसे– कचरा प्रबंधन, भोजन शिष्टाचार, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन आदि पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी. इस कार्यशाला में शिक्षिकाओं एवं गैर शिक्षक स्टाफ ने सहभागिता की और सुविधाओं को विकसित करने के साथ उसके उचित संचालन हेतु चर्चा की और WASH प्लान बनाया.
स्वच्छ बालिका स्वच्छ विद्यालय की ओर बढ़ते कदम : प्रोजेक्ट प्रज्वला
राजस्थान के कस्तूरबा गााँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं में स्वच्छता की समझ विकसित करने एवं स्वच्छता हेतु विद्यार्थियों में व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फाउंडेशन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, यूनिसेफ और सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला परियोजना स्वच्छ बालिका स्वच्छ विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में जल स्वास्थ्य और स्वच्छता हेतु जागरूकता व व्यवहार परिवर्तन को सशक्त किया जाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत केजीबीवी अलीगंज में बालिकाओं के अनुकूल चाइल्ड फ्रेंडली विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं के लिए स्टैंड (CWSN) की व्यवस्था भी की गई है विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि प्रज्वला कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के लिए व्यवहार परिवर्तन संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं जैसे कचरा प्रबंधन, भोजन शिष्टाचार, महावारी स्वच्छता प्रबंधन आदि की संपूर्ण जानकारी दी जाती है. साथ ही विद्यालय में सुनीता कसेरा के मार्गदर्शन में अन्य शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण एवं किचन गार्डन तैयार किया गया है एवं समस्त विद्यालय परिवार से हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है.
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US