World Cup 2019: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में फाइनल की जंग

आज क्रिकेट को मिलेगा नया विश्व चैंपियन

क्रिकेट को एक नया विश्व चैंपियन मिलेगा जब रविवार को खिताब के लिए क्रिकेट का जनक इंग्लैंड और हमेशा ‘अंडरडॉग’ मानी जाने वाली न्यूजीलैंड टीम लॉडर्स में एक-दूसरे के सामने होंगे। इंग्लैंड ने 1966 में फीफा विश्व कप जीता लेकिन क्रिकेट में उसकी झोली खाली रही। फुटबॉल में गैरी लिनाकेर से लेकर डेविड बैकहम और हैरी केन तक कोई उसके बाद इंग्लैंड के लिए ‘कप’ नहीं जीत सका। महिला फुटबॉल टीम भी सेमीफाइनल में हार गई ।

उतार-चढ़ाव भरा रहा इंग्लैंड का सफर
इयोन मोर्गन की टीम का सफर भी उतार-चढाव भरा रहा लेकिन यह जीत के तेवरों वाली टीम बनकर उभरी। वह भी ऐसे समय में जब ब्रिटेन में क्रिकेट का मुफ्त प्रसारण नहीं होता है। रविवार को हालात एकदम अलग होंगे जब सभी रास्ते क्रिकेट के मैदान की तरफ मुड़ेंगे। पहली बार देश में फुटबॉल हाशिए पर होगा और क्रिकेट का चर्चा आम रहेगा।

पहली बार इंग्लैंड में किसी वनडे टीम ने अपने जबर्दस्त आक्रामक खेल से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया है। पिछले विश्व कप में पहले चरण से बाहर होने के अपमान को उसने प्रेरणा की तरह लिया और शिखर पर जा पहुंची।