
गंगापुर सिटी. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार भाजपा गंगापुर सिटी के तत्वावधान में ग्रामीण मंडल एवं शहर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीगुरू पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर अपने-अपने बूथ पर स्थित धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर गुरुओं, संत, महात्माओं एवं शक्तिपीठ प्रमुखों को माला पहनते हुए दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लिया गया.
भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी जमनालाल वैष्णव, मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास, सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं शिक्षाविद भाजपा नेता डॉ. हेमंत शर्मा की विशेष उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महूकलां स्थित मंदिर के पुजारी को शॉल ओढ़ाकर दुपट्टा पहनाते हुए श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया गया. इसी के साथ गंगापुर शहरी क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीरामदेव मंदिर कोली पाड़ा, श्रीजानकी बाड़ी हनुमान मंदिर नसिया कॉलोनी संत सेवकदास महाराज, मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर उदेई मोड़, चौक वाले बालाजी, टंकी वाले बालाजी नर्सिंग कॉलोनी, श्री नंगे बाबा धाम महाराज प्रमोदगिरी महाराज, बाल्मीकि जी मंदिर हरिजन बस्ती, साईं बाबा मंदिर अखंड ज्योति स्कूल के पास राधाकृष्ण मंदिर नहर रोड, हनुमान मंदिर हिंगोटिया रोड मिर्जापुर सहित अनेक मंदिरों पर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संतों, गुरुओं महात्माओं शक्तिपीठ प्रमुखों से संपूर्ण क्षेत्र की अमन-चैन, खुशहाली की प्रार्थना के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया. मीडिया प्रमुख शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रामभरोसी वैष्णव, हरकेश गुर्जर, सुरेश चंद शर्मा, महामंत्री कमलेश महावर, गोपाल धामोनिया, पार्षद रामबाबू शर्मा, राधा दीक्षित, नारायण महावर, विष्णु शर्मा गुरुजी, सीताराम गुर्जर, रामजीलाल माली सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.