लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 9 से

गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब गरिमा गंगापुर सिटी एवं आरोग्य साधना योग व प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र बस्सी शाखा गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 अक्टूबर से 16 अक्टूृबर तक किया जा रहा है। योग शिविर का समय सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक रखा गया है। शिविर का आयोजन विजय पैलेस में पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन कर किया जाएगा।
लॉयंस क्लब गरिमा अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी की वजह से आम आदमी में मानसिक अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस तनाव को केवल योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है।
क्लब के सचिव मनीष सागवान ने बताया कि इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर कमलेश चौहान (दीदी) एवं डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा हवा, पानी एवं मिट्टी द्वारा शुद्धि क्रियाएं जैसे जल नेती, कुंजल, वमन, रबड़ नेति, सूत्र नेति आदि करवाकर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगे।
शिविर संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल ने सभी शहरवासियों से अधिक से अधिक इस निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति प्राकृतिक तरीके से शरीर एवं आत्मा की शुद्धि कर स्वस्थ रहने की क्रियाएं सीख सके।
शिविर की तैयारियों के लिए लॉयन्स क्लब गरिमा द्वारा एक आवश्यक मीटिंग रखी गई, जिसमें लॉयन सौरभ बरडिया, लॉयन आशीष कुमार शर्मा, लॉयन मयंक अग्रवाल एडवोकेट, लॉयन कृष्ण कुमार मित्तल, लॉयन मुकेश राजाराम मीणा, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन राहुल नरूका, लॉयन विमल अग्रवाल, लॉयन पुरुषोत्तम माइक्रो, लॉयन लक्ष्मीनारायण, लॉयन विनोद खण्डेलवाल, लॉयन नितिन गुप्ता, लॉयन अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे।