योग परमात्मा को प्राप्त करने का सीधा एवं सरल मार्ग है- योगाचार्य डॉ. दासलाल जी महाराज


गंगापुर सिटी। सिद्धयोग साधक समिति गंगापुर सिटी के तत्वावधान में नृसिंह कॉलोनी स्थित योगाश्रम में आयोजित पांच दिवसीय आध्यात्म योग शिविर में योग सिद्धांतों पर प्रवचन देते योगाचार्य डॉ. दासलाल महाराज ने कहा की योग परमात्मा को प्राप्त करने का सीधा और सरल मार्ग है। योगीजन का सीधा जुड़ाव परमात्मा से हो जाता है और वो सांसारिक मोह माया को छोड़कर परमात्मा की भक्ति में लग जाते है। इसी दौरान उनका परमात्मा से साक्षात्कार होता है और उनकी कही हुई बातें 100 प्रतिशत सही निकलती है योगाचार्य ने कहा की योगियों की दृष्टि दिव्य हो जाती हैं जिससे वो बैठे-बैठे ही बहुत दूर तक की वस्तुओं को दिव्य दृष्टि से देख लेते हैं। उन्होंने कहा की मनुष्य में तीन तरह के गुण होते हैं सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण। सतोगुण वाला व्यक्ति सत्य मार्ग पर चलते हुए परमात्मा की भक्ति में लीन रहता है। रजोगुण वाला व्यक्ति संसार के क्रियाकलापों में भाग लेते हुए सतोगुण का प्रभाव होने से वो परमात्मा से जुड़ जाता है। परन्तु वो तमोगुण से जुड़ जाये तो वो आपराधिक प्रवृति का हो जाता है। तमोगुण वाला व्यक्ति अधिकांशत: आपराधिक प्रवृति के होते हैं परन्तु वो भी रजोगुण व सतोगुण के प्रभाव में आकर अच्छे कार्य करने लग जाते हैं, तभी लोग कहते हैं कि ये इस प्रकार का व्यक्ति था अचानक इतना बदलाव कैसे हो गया। उन्होंने कहा की ये सब महाप्रभुजी की कृपा से होता है। महाराज जी ने आष्टांग योग के बारे में भी विस्तार से बताते हुए यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि के बारे में विस्तार से योग साधकों को समझाया। वहीं शिविर में गुरू महिमा व प्रभु भक्ति के गीतों की गायक कलाकारों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुति दी जा रहीं हैं जिसमें हरियाणा, बनारस, आगरा, दतिया, सवाई माधोपुर, जयपुर, गंगापुर के कलाकार शामिल हैं। योग शिविर में महन्त रामबाबू शर्मा, श्याम शर्मा, चन्द्रशेखर गुप्ता, सतीश गुप्ता, प्रदीप बनारस, महेश शर्मा, घनश्याम मास्टर, सतीश शर्मा, बबलू, जयसिंह, प्रेमबाई, सुशीला शर्मा, कल्पना शर्मा, उमादेवी, विद्या, पुष्पा, सुषमा, सुनीता, प्रीति, चांदनी, गायत्री, निधि, रानी, जूली, गुड्डी देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
समिति के महेश शर्मा ने बताया की मंगलवार को सुबह 10 बजे योगाचार्य दासलाल जी महाराज के सानिध्य में विशाल योग जागरण यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख बाजार नेहरू बाजार, देवी स्टोर, चौपड, कैलाश टॉकिज, फव्वारा चौक, पुरानी अनाज मंडी होती हुई वापिस योगाश्रम पहुंचकर समाप्त होगी। शर्मा ने सभी गुरु भाई बहिनों व योगप्रेमियों से उक्त यात्रा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।
गंंगापुर सिटी। योग शिविर में प्रवचन देते योगाचार्य सद्गुरुदेव डॉ. दासलाल जी महाराज