युवा अग्रवाल संगठन के चुनावों के लिए पहले दिन भरे गए 18 नामांकन


5 जनवरी को होगा मतदान
गंगापुर सिटी।
युवा अग्रवाल संगठन के होने वाले चुनावों की सरगर्मियां सोमवार से शुरू हो गई। निर्वाचन अधिकारी पूर्व प्रधानाचार्य हरिचरण गुप्ता ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन 18 नामांकन दाखिल हुए। नामांकन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। चुनाव कार्यालय अग्रवाल धर्मशाला में शाम 4 से 6 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 2 जनवरी को शाम 7 बजे होगा। आवश्यक होने पर रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 9 से 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के दौरान फोटो युक्त पहचान-पत्र होना अनिवार्य है, जिसमें जन्मतिथि का अंकन होना जरूरी है।