जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव: 11 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू होगा नामांकन

गंगापुरसिटी। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए 11 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजेन्द्र किशन ने बताया कि प्रथम चरण में 26 अगस्त को गंगापुरसिटी व बामनवास में चुनाव होंगे। इसी प्रकार बौंली और मलारना डूंगर में द्वितीय चरण 29 अगस्त तथा सवाईमाधोपुर, खंडार और चौथ का बरवाडा में तृतीय चरण में 1 सितम्बर को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। सवाईमाधोपुर जिला परिषद की 25 सीट हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति की खंडार में 25, गंगापुर सिटी में 23, बौंली, सवाईमाधोपुर तथा चौथ का बरवाडा में 21-21 एवं बामनवास और मलारना डूंगर में 17-17 सीटे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त को 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 अगस्त को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुुत नहीं किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को होगी, जबकि 18 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिह्न का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 4 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। जिला प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितम्बर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला परिषद एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान लागू हो गए थे। यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेंगे।

ये भी पढ़ें…Rajasthan Congress Update: पायलट की बगावत का एक साल पूरा, समर्थक बोले-पंजाब की तर्ज पर हो एक्शन

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 7 लाख 66 हजार 979 मतदाता

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 7 लाख 66 हजार 979 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 4 लाख 11 हजार 994 पुरुष तथा 3 लाख 54 हजार 985 महिला हैं। बामनवास में 1 लाख 17 हजार 578 मतदाता हैं। इनमें से 63458 पुरुष और 54120 महिला हैं। गंगापुरसिटी के 160134 मतदाताओं में से 86796 पुरुष और 73338 महिलाएं हैं। बौंली के 98341 वोटर में से 52890 पुरूष और 45451 महिला, मलारना डूंगर के 75829 मतदाताओं में से 40479 पुरूष और 35350 महिला, सवाईमाधोपुर के 104524 मतदाताओं में से 55982 पुरूष और 48542 महिलाए खंडार में 114083 मतदाताओं में से 61310 पुरूष और 52773 महिला तथा चौथ का बरवाडा में 96490 मतदाताओं में से 51079 पुरूष व 45411 महिला हैं।

ये भी पढ़ें…Coronavirus Update: बच्चों पर डेल्टा वैरिएंट का खतरा ज्यादा, अमेरिका के अस्पतालों में भर्ती हुए रिकॉर्ड बच्चे


यह है चुनाव खर्च की निर्धारित सीमा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए चुनावी रैली व आम सभा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उम्मीदवार केवल 5 समर्थकों के साथ घर-घर जनसम्पर्क कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जाएगी। चुनाव कार्य, मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी हो। अभ्यर्थी को लाउड स्पीकर के उपयोग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत अधिकारी की लिखित अनुमति प्राप्त करनी आवश्यक होगा। प्रचार के लिए वाहनों की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत अधिकारी से वाहन के पूर्ण विवरण के साथ लिखित अनुमति प्राप्त करनी आवश्यक है। जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए डेढ़ लाख रुपए एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए 75 हजार रुपए खर्च सीमा निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें…RU Admission 2021: राजस्थान यूनिवर्सिटी के चाराें संघटक काॅलेजाें में एडमिशन शुरू, जानें कैसे मिलेगा

कहां कितने मतदान केन्द्र
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आयोग द्वारा अब प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या 1000 की गई है। पूर्व में एक मतदान बूथ पर सामान्यत 1100 मतदाताओं की सीमा निर्धारित थी। जिले में 1061 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। गंगापुरसिटी में 216, बामनवास में 168, खंडार में 153, सवाईमाधोपुर में 144, बौंली और चौथ का बरवाडा में 138-138 और मलारना डूंगर में 104 पोलिंग बूथ हैं।