
जोनल मजिस्ट्रेटों ने किया बूथों का निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा
Sawai madhopur news। गंगापुरसिटी और बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए 26 अगस्त को मतदान होगा। इन क्षेत्रों के लिए लिए नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट सोमवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर से अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुए। क्षेत्र में पहुंच कर उन्होंने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर भवन, पेयजल, टॉयलेट, रेम्प, सड़क सम्पर्क आदि सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, बीएलओ एवं मतदाताओं से सम्पर्क कर फीडबैक लिया। साथ ही मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। निरीक्षण के बाद जोनल मजिस्ट्रेटों ने सम्बन्धित एरिया मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट प्रस्तुत की।
READ MORE: राजस्थान की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें
कोरोना जांच के सभी 28 सैम्पल नेगेटिव
जिले में सोमवार को जांचे गए सभी 28कोरोना सैम्पल नेगेटिव आए हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के 5 एक्टिव केस है। इनमें से किसी की भी हालत चिंताजनक नहीं है। पांचों कोरोना पॉजीटिव होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने नागरिकों से जन अनुसाशन का पालन कर जिले को कोरोना मुक्त बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने व 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को कोविड-१९ की दोनों डोज निर्धारित समय पर लगवाने का आह्वान किया है।