जम्मू कटरा वैष्णो देवी धाम में लैंडस्लाइड से 31 की मौत, यात्रा स्थगित

कटरा (जम्मू)। जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम पर मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। अर्धकुमारी मंदिर के पास लैंडस्लाइड में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे पुराने ट्रैक इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।

मृतकों का आंकड़ा बढ़ा

पहले देर रात तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बुधवार सुबह तक मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश के चलते हालात अभी भी खतरनाक हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। इसी वजह से वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

बारिश से हालात बिगड़े, रेल सेवाएँ बाधित

जम्मू शहर में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। घरों और खेतों में पानी भर गया है।
नॉर्दर्न रेलवे ने मंगलवार को जम्मू-कटरा मार्ग की 22 ट्रेनें रद्द कर दीं, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। हालांकि, कटरा से श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा अभी भी जारी है।