जिले में अब तक लिए 4096 सैंपल, 3981 की जांच रिपोर्ट आई, 115 की जांच रिपोर्ट आनी शेष, 17 हुए रिकवर
सवाई माधोपुर। जिले में अब तक दर्ज किए गए 24 कोरोना पॉजिटिव में से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 3 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव रोगियों का उपचार चल रहा है। 17 व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं। अब तक जिले में से 4096 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 3981 की रिपोर्ट आ चुकी है, 115 की रिपोर्ट आनी शेष है।
गंगापुर सिटी से चूली की बगीची निवासी मुनव्वर अली पुत्र बशीर खान (40 वर्षीय), चामुण्डा माता मंदिर के पास, चूलीगेट निवासी श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी घनश्याम सोनी (52 वर्षीय) तथा जिला मुख्यालय स्थित विज्ञान नगर निवासी 64 वर्षीय पुरूष मरीज की आरयूएचएस, जयपुर में मृत्यु हो गई। इससे पहले बौंली में भी एक कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हो चुकी है। शुक्रवार को दर्ज किए गंगापुर के चूली की बगीची क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा (कर्फ्यू) लागू कर दी गई है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है।
मेडिकल प्रोटोकॉल एवं एडवाइजरी की पालना करें- कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को सावधानी के साथ प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जीते। इस लड़ाई में वही बड़ा योद्धा है जो सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए एडवाईजरी एवं मेडिकल प्रोटोकाल को फोलो करे। लोग अपने मनोबल को मजबूत रखें, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।