
रेलवे स्टेशन से मेला ग्राउंड तक केवल 10 रुपये में पहुंचें श्रद्धालु, जिला प्रशासन ने की सुविधा की घोषणा
सवाई माधोपुर। श्री त्रिनेत्र गणेशजी मेला के सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की पालना में यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है।
मुख्य प्रबंधक राजस्थान रोड़वेज पीयूष जैन ने बताया कि रेलवे स्टेशन से मेला ग्राउंड (शेरपुर तिराहा) तक का किराया 20 रुपये निर्धारित है। राज्य सरकार के आदेशानुसार लक्खी मेले के अवसर पर यात्रियों को 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी। इस प्रकार मेले में रेलवे स्टेशन से मेला ग्राउंड (शेरपुर तिराहा) तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से मात्र 10 रुपये किराया वसूला जाएगा।
Read More: सवाई माधोपुर में जिला कलक्टर ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया
जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है, जिससे श्रद्धालु न्यूनतम किराए में सहज रूप से मेला स्थल तक पहुंच सकेंगे। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाएं।