कुशीनगर डोल मेले में भगवान शिव बने युवक की मंच पर मौत

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज कस्बे में आयोजित डोल मेले के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। भगवान शिव का किरदार निभा रहे 23 वर्षीय रामबहाल की मंच पर ही मौत हो गई।

हादसे के मुख्य बिंदु

  • रामबहाल बेलवा गांव के निवासी थे, 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़े थे
  • ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बनी झांकी में भगवान शिव का अभिनय कर रहे थे
  • डांस के बाद थककर लोहे के पाइप पर बैठे, जहां करंट लगने से बेहोश हो गए
  • उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
  • कुछ लोगों का दावा—DJ की तेज आवाज से बेहोश हुए, आयोजकों का कहना—करंट लगा

Read More : जोधपुर में चार अलग-अलग हादसों में चार मौतें, शहर में छाया मातम

परिवार और प्रशासन की प्रतिक्रिया

एसडीएम आकांक्षा मिश्रा और तमकुहीराज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि हर पहलू से जांच की जा रही है। रामबहाल के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार की आर्थिक मदद के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था।