सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सवाई माधोपुर. जिले के सूरवाल थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देवराज गुर्जर (30) पुत्र लल्लूराम गुर्जर निवासी बांसड़ा, थाना बांदीकुई, जिला दौसा के रूप में हुई है।

थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि आरोपी की पोस्ट से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी और संबंधित समाज में गहरा रोष व्याप्त था। इसी के चलते SP अनिल कुमार बेनीवाल ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

ASP रामकुमार कस्वां, CO सिटी उदयसिंह मीणा और CO एससी/एसटी सेल मनीष शर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार, कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह, भवानीशंकर, संतोष कुमार और अमीलाल शामिल थे।

Read more : नाले में मिला मानव भ्रूण, पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज की

टीम ने आरोपी को चाकसू से डिटेन किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।