गंगापुरसिटी। कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति राजस्थान के आह्वान पर शुक्रवार को कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्यालय में सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चेतराम मीना को सौंपा। उपजिला संयोजक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि कार्मिकों की मांगों पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने व 18 सूत्री मांग पत्र पर ध्यान नहीं दिए जाने पर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। साथ ही ज्ञापन में १ से १० अगस्त तक सरकारी वाट्सअप गु्रप से कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों के लेफ्ट होने व आगामी दिनों में ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार कर राज्य स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैं। इस मौके पर कृषि अधिकारी (फसल) गोपाल लाल शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी छुट्टनलाल मीना, रजनी वर्मा, बृजलाल मीना, उपजिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, अमित कुमार मीना सहित कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी मौजूद थे।
