भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। डेरिल मिचेल की 84 रन की पारी ने कीवी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 93 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी उपयोगी योगदान दिया, जबकि केएल राहुल ने अंत में नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।
अब सभी की नजरें राजकोट के मौसम पर टिकी हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मैच के दिन राजकोट में मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश की आशंका बेहद कम है, जबकि तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। ऐसे में फैंस को पूरे 50 ओवर के रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है और मौसम के खेल बिगाड़ने की संभावना नहीं के बराबर मानी जा रही है।
