बिहार में मंगलवार को कानून-व्यवस्था और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ी कई बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिससे राज्य का माहौल गर्म रहा। राजधानी पटना के अटल पथ पर सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में कई लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इसी बीच दानापुर के रूपसपुर इलाके में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उधर, जमुई में सांसद अरुण भारती के चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब उनके पटना रवाना होते ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मधेपुरा जिले में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। भूसा घर से बरामद शव की पहचान हिना खातून के रूप में हुई, जबकि दो नामजद आरोपियों के खिलाफ एसआईटी गठित कर जांच तेज कर दी गई है। वहीं पूर्णिया के गैंगरेप मामले में एक गिरफ्तारी के बाद भी अन्य आरोपी फरार हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया, जब रेलवे गुमटी पर दो ट्रेनों के बीच लोग फंस गए। ड्राइवर की सूझबूझ से कई जानें बचीं। नालंदा में सड़क हादसे में 9 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। गया में पंचायत प्रमुख द्वारा रोजगार सेवक से मारपीट का आरोप भी चर्चा में रहा, जबकि गया सोना लूट कांड में फरार आरोपियों पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।
