कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी में बड़ी गिरफ्तारी, 400 किलो सोना गायब, मास्टरमाइंड के भारत में छिपे होने की आशंका

कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी के मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। टोरंटो एयरपोर्ट से करीब 400 किलोग्राम सोना चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता के भारत में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। यह चोरी अप्रैल 2023 में हुई थी, जिसकी कीमत 2 करोड़ डॉलर यानी लगभग 180 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

पील रीजनल पुलिस के मुताबिक, 43 वर्षीय अर्सलान चौधरी को दुबई से टोरंटो पहुंचते ही एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। आरोपी पर 5,000 डॉलर से अधिक की चोरी, अपराध से अर्जित संपत्ति रखने और गंभीर आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि चौधरी देश छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।

जांच में सामने आया कि 17 अप्रैल 2023 को ज्यूरिख से टोरंटो पहुंची फ्लाइट के कार्गो में .9999 शुद्धता वाला 400 किलो सोना और करीब 25 लाख डॉलर की विदेशी मुद्रा लाई गई थी। फ्लाइट से उतारने के कुछ घंटों बाद ही यह पूरा कार्गो रहस्यमय तरीके से गायब हो गया, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय जांच शुरू की गई।

अब तक इस केस में 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें एयर कनाडा का पूर्व कर्मचारी सिमरन प्रीत पनेसर भी शामिल है, जिस पर एयरलाइन सिस्टम से छेड़छाड़ कर कार्गो की दिशा बदलने का आरोप है। पुलिस को शक है कि वह भारत में छिपा हुआ है और उसके खिलाफ कनाडा भर में गिरफ्तारी वारंट जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आरोपी चाहे किसी भी देश में छिपें, कानून से बच नहीं सकते। जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और गिरफ्तारियां संभव हैं।