डिवाइडर से टकराने के बाद उठी चिंगारी से गैस किट में लगी आग, पुलिस और राहगीरों की तत्परता से बची ड्राइवर की जान
दौसा। मंगलवार अलसुबह दौसा जिले में एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। हाईवे पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई, लेकिन पुलिस और स्थानीय राहगीरों की सूझबूझ से ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के लालसोट बाईपास पुलिया पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, जयसिंह खोर (जयपुर) निवासी ड्राइवर रोहित सिंह राजपूत सवाई माधोपुर में सवारी छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वाहन के आगे हिस्से में चिंगारी उठी और कार में लगी गैस किट ने अचानक आग पकड़ ली। कुछ ही पलों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी।
हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को बाहर निकालने में मदद की। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और ट्रैफिक को नियंत्रित किया।
नगर परिषद फायर स्टेशन की दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस ने घायल ड्राइवर रोहित सिंह राजपूत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी।
इस घटना के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा, लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति सामान्य हो गई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण गैस किट से रिसाव के बाद लगी चिंगारी माना जा रहा है।
