सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का निरीक्षण किया गया।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मौके पर उपस्थित परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी मीना आर्य से पुनर्वास गृह में आवासित लोगों की संख्या, केयरटेकर, रसोईया, चौकीदार, सफाई कमर्चारियों की व्यवस्था, आवासित लोगों को मिलने वाले भोजन, पेयजल की गुणवत्ता, सर्दी के मौसम में रजाई, कम्बल, चादर, गद्दों, हीटर एवं गीजर की उपलब्धता, स्टॉक की स्थिति, पुनर्वास गृह में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टर की विजिट, लोगों के आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आवासित लोगों की सुरक्षा एवं देखभाल, संस्थान की साफ-सफाई, लोगों के पुनर्वास हेतु किये जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में पूछताछ की गई।
निरीक्षण के दौरान पुनर्वास गृह में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, गन्दगी के कारण बदबू आ रही थी, किसी भी पलंग पर बेडशीट बिछी हुई नहीं पाई गई, दीवारों पर जाले लगे हुए पाये गये। साथ ही पुनर्वास गृह में कुछ लोग ऐसे पाये गये, जो अपने घर का पता जानते है एवं अपने घर जाने के इच्छुक है, परन्तु उनके पुनर्वास हेतु कोई कदम नहीं उठाये जा रहे है। इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा संस्थान में नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने एवं अपने घर जाने के इच्छुक लोगों के पुनर्वास हेतु उचित कदम उठाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान पुनर्वास गृह के प्रबंधक वीरसिंह गुर्जर, लिपिक मनीष पंडित, केयरटेकर अभिषेक गुर्जर एवं रूपाराम उपस्थित रहे।
साथ ही विधिक सेवा सप्ताह के तहत जिला विधिक चेतना समिति के सदस्यों नंदकिशोर बैरवा एवं बनवारी लाल मीना द्वारा मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा योजनाओं, नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
