समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल का विवादित बयान, अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी से निष्कासित चायल विधानसभा सीट की विधायक पूजा पाल ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या के समय सपा ने अपराधियों का बचाव किया और अब उन्हें भी धमकियां मिल रही हैं।

पति की हत्या और सपा पर आरोप:
विधायक पूजा पाल ने पत्र में कहा कि उनके पति की हत्या सार्वजनिक रूप से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव और सैफई परिवार हमेशा अपराधियों के पक्ष में खड़े रहे। जबकि प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाई। उन्होंने कहा कि इस कारण उनका सपा से भरोसा पूरी तरह टूट गया।

पिछड़े और दलितों के साथ भेदभाव:
पूजा पाल ने लिखा कि सपा में पिछड़े, अति पिछड़े और दलित दूसरे दर्जे के नागरिक माने जाते हैं, जबकि पहले दर्जे के सिर्फ मुस्लिम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी से इसलिए निष्कासित किया गया क्योंकि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया।

Read More: सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

नारी शक्ति का संकल्प:
पूजा पाल ने कहा, ‘‘मैं अति पिछड़ी जाति की बेटी हूँ। न अपराधियों से कभी झुकी, न झुकूँगी। नारी शक्ति कभी हारती नहीं, मैं लड़ूंगी और फिर जीतूँगी।’