साहेबगंज में नाबालिग बच्चों का चलती ट्रेन पर खतरनाक स्टंट वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साहेबगंज जिले के पतना इलाके का एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 13 से 14 साल के नाबालिग बच्चे चलती मालगाड़ी पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

बच्चों द्वारा जान जोखिम में डालना:
वीडियो में बच्चे कोयला चोरी का सामान जैसे धामा और कुदाली पीठ पर बांधकर बोगी से बोगी पर कूद रहे हैं। कुछ बच्चे चलती ट्रेन से नीचे भी उतर रहे हैं। फिल्मी स्टंट की तरह दिखने वाला यह नजारा असल में बच्चों की जान पर बड़ा खतरा पैदा कर रहा है।

Read More : मोबाइल की लत ने छीनी दो मासूमों की जान, अस्पताल में भी बच्चे की मौत से हंगामा

कोयला चोरी की गंभीर समस्या:
यह घटना ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर कैद हुई। इस रूट पर अक्सर वैक्यूम काट चोर सक्रिय रहते हैं। ये चोर प्रतिदिन कई टन कोयला चोरी कर बाजार में बेचते हैं। मोतीपहाड़ी, तेलो, फुलभंगा, सोनाजोड़ी, धोबडीहा, इमली चौक और शिवापहाड़ जैसे स्थानों पर चोर ट्रेन पर चढ़कर कोयला गिराते हैं। उनके सहयोगी नीचे खड़े होकर कोयले को बोरियों में भरते हैं।