सितंबर के पहले वीकेंड पर खाटूश्याम मंदिर में 43 घंटे तक दर्शन बंद

सीकर, राजस्थान। बाबा खाटूश्याम मंदिर कमेटी ने सितंबर महीने के पहले वीकेंड पर 43 घंटे तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है। मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 7 सितंबर को चंद्रग्रहण और 8 सितंबर को बाबा का तिलक समारोह होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

📅 दर्शन बंदी का शेड्यूल

दिनांकसमयकारण
6 सितंबररात 10 बजे सेचंद्रग्रहण की पूर्व तैयारी
7 सितंबरपूरा दिनचंद्रग्रहण
8 सितंबरशाम 5 बजे तकबाबा का तिलक समारोह

Read More : 1 करोड़ की डकैती, हत्या और अब न्याय से वंचित परिजन

🛕 मंदिर दर्शन से जुड़ी जानकारी

  • हर अमावस्या और विशेष पर्वों पर बाबा का तिलक होता है
  • इस दौरान मंदिर को बंद रखा जाता है
  • हर साल करोड़ों भक्त खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं