
क्षेत्रीय विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन
गंगापुर सिटी। क्षेत्रीय विकास मंच गंगापुर सिटी ने रेलवे विकास और आमजन की सुविधा से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर 18 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक कोटा को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिया गया।
पहला ज्ञापन: लोको शेड, नई रेल लाइन एवं ट्रेनों की मांग
मंच ने गंगापुर सिटी में विद्युत लोको शेड (Electric Loco Shed) की स्थापना के लंबित प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड तक शीघ्र भेजने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि गंगापुर सिटी में रेलवे की लगभग 444 एकड़ भूमि, आधुनिक मार्शल यार्ड, कैरिज डिपो, रेलवे क्वार्टर, स्टाफ रूम और अन्य सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं, जिससे न्यूनतम लागत में लोको शेड स्थापित किया जा सकता है।
मंच ने यह भी उल्लेख किया कि मार्च 2025 में लोकसभा में स्थानीय सांसद हरिश्चंद्र मीणा द्वारा यह मांग उठाई जा चुकी है। इसके अतिरिक्त करौली-धौलपुर सांसद माननीय भजनलाल जाटव ने 4 अगस्त 2025 को सरमथुरा-गंगापुर सिटी रेल लाइन की डीपीआर स्वीकृति के लिए लोकसभा में आग्रह किया। मंच ने सरमथुरा-गंगापुर सिटी रेल लाइन को उत्तर भारत की कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
इसके साथ ही गंगापुर सिटी से जयपुर एवं अलवर/रेवाड़ी दिशा में नई ट्रेनों के संचालन और अनुपयोगी रेलवे भूमि का उपयोग ट्रेनिंग सेंटर एवं कंटेनर डिपो जैसी परियोजनाओं के लिए करने की भी मांग की गई।
READ MORE: सवाई माधोपुर में जिला कलक्टर ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया
दूसरा ज्ञापन: रेलवे कॉलोनी संपर्क मार्ग पुनः खोलने की मांग
मंच ने गंगापुर सिटी स्थित रेलवे लोको कॉलोनी क्षेत्र में आमजन के लिए उपयोग होने वाले प्रमुख संपर्क मार्गों जैसे सवाई माधोपुर रोड, उमरी गांव मार्ग, स्वर्ग आश्रम रोड एवं अन्य कॉलोनियों के रास्तों को बंद किए जाने का विरोध किया। ज्ञापन में कहा गया कि इन मार्गों के बंद होने से विद्यार्थियों, बुजुर्गों और आपातकालीन सेवाओं को गंभीर असुविधा हो रही है।
मंच ने यह भी बताया कि कोटा, जयपुर, आगरा ईदगाह और बयाना जैसे शहरों में रेलवे कॉलोनियों में संपर्क मार्ग खुले रहते हैं, वहीं गंगापुर सिटी में इसके विपरीत कदम उठाया जा रहा है। मंच ने मांग की कि रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार मिलकर वैकल्पिक सुरक्षा उपायों के साथ इन मार्गों को पुनः खोले।
मंडल रेल प्रबंधक का आश्वासन
ज्ञापन देने के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि क्षेत्रीय विकास मंच की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन गंगापुर सिटी की जरूरतों और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक निर्णय लेने के लिए प्रयासरत है।
ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय विकास मंच के संस्थापक संयोजक डॉक्टर हेमंत शर्मा, मंच के अध्यक्ष श्याम लाल मीणा, ईश्वर लाल शर्मा, मटरुमल मीणा, ज्ञानेश्वर मीणा चोखेलाल वर्मा, महेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद शर्मा ,नरेश दुबे ओमप्रकाश शर्मा , याकूब खान , दुर्गेश शर्मा , धनेश शर्मा , राजेंद्र कुमार शर्मा , घनश्याम मेठी ,सी बी शर्मा , रामकिशोर गर्ग आदि लोग शामिल थे ।