
DGP Rajeev Sharma Jaipur Review Meet राजस्थान पुलिस के नए डीजीपी राजीव शर्मा ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पहली समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जयपुर को पूरे भारत का सबसे सुरक्षित शहर बनाने का लक्ष्य रखा।
🟨 पहली समीक्षा बैठक जयपुर में
राजस्थान पुलिस के नए डीजीपी राजीव शर्मा ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पहली समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जयपुर की पुलिस पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बने, इसके लिए कड़ी मेहनत जरूरी है।
🟨 5 घंटे चली बैठक, अपराधों की समीक्षा
DGP Rajeev Sharma Jaipur Review Meet
बैठक में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जयपुर के चारों जिलों में दर्ज अपराधों और पुलिस कार्रवाई का प्रेजेंटेशन दिया गया। लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए समय पर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
🟨 महिला सुरक्षा पर विशेष जोर
डीजीपी ने महिला अपराधों में आई कमी पर संतोष जताया, लेकिन अभियान को और प्रभावी बनाने की बात कही। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर के प्रचार और हर महिला तक पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Read More : Rajasthan Land Allotment Policy 2025: शहीद स्मारकों के लिए मुफ्त जमीन, यूनिवर्सिटी को कम भूमि
🟨 यातायात और संपत्ति अपराधों पर निर्देश
शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को लेकर सुधार के निर्देश दिए गए। संपत्ति संबंधी अपराधों पर भी नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा गया।
🟨 पुलिसिंग में संसाधनों की कमी
DGP Rajeev Sharma Jaipur Review Meet
राज्य में जांच अधिकारियों और नफरी की कमी को स्वीकारते हुए डीजीपी ने कहा कि कम संसाधनों में भी बेहतर पुलिसिंग की जरूरत है।
🟨 जयपुर को सबसे सुरक्षित शहर बनाने का लक्ष्य
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि जयपुर पुलिस की कार्यशैली पूरे राज्य की छवि तय करेगी। उन्होंने अधिकारियों से डबल मेहनत कर जयपुर को भारत का सबसे सुरक्षित शहर बनाने का आह्वान किया।