
सवाई माधोपुर।जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, उद्यानिकी, आत्मा और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम कुसुम (कंपोनेंट-बी) और राष्ट्रीय बागवानी मिशन सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर भी विचार किया गया।
किसानों के लिए नए कदम
कलक्टर ने कहा कि किसानों को उच्च गुणवत्ता बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, 5 हेक्टेयर से बड़े खेतों में सामूहिक तारबंदी पर 70% सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा, फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक फसलों का बीमा सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने रबी पूर्व कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इससे प्रगतिशील किसानों के अनुभव अन्य किसानों तक पहुँचेंगे।
प्राकृतिक खेती पर विशेष ध्यान
काना राम ने बताया कि प्राकृतिक खेती से लागत कम होती है, मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और जल संरक्षण होता है। इसलिए, किसानों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर क्लस्टर में कृषि सखी नियुक्त होंगी। वे किसानों को जैविक खाद निर्माण, बीज उपचार और कीट नियंत्रण की तकनीक सिखाएंगी।

ब्रांडिंग और विपणन
कलक्टर ने कहा कि प्राकृतिक खेती से उत्पन्न उत्पादों की ब्रांडिंग और विपणन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों को उचित लाभ पहुँचाना है।
Read More: http://तेज प्रताप यादव ने बिहार में नई पार्टी ‘Janshakti Janta Dal’ का किया गठन
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल, उप निदेशक कृषि एवं पीड़ी आत्मा अमर सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।