
राजस्थान के कई जिलों में हाल ही में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिनमें बूंदी, कोटा और सवाई माधोपुर सबसे अधिक प्रभावित हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों सवाई माधोपुर के जड़ावता गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण बारिश से बने गहरे गड्ढे को मिट्टी से भरते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया है कि यह वीडियो सवाई माधोपुर का नहीं, बल्कि हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी सुरजन गांव का है। वहां ग्रामीण खेतों में जलभराव रोकने के लिए मेढ़ बना रहे थे।
सवाई माधोपुर पुलिस ने इस वीडियो को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जड़ावता गांव से संबंधित बताकर जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, वह गलत है और इससे जनता में भ्रम फैल रहा है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस दावे को खारिज किया है और लोगों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के किसी भी वीडियो या जानकारी को शेयर न करें।