शिक्षा में नव युग का श्रीगणेश — कुहू इंटरनेशनल एकेडमी के नवीन वातानुकूलित भवन का भव्य शुभारंभ

गंगापुर सिटी। राजस्थान के शैक्षिक मानचित्र पर उत्कृष्टता की पहचान बन चुकी कुहू इंटरनेशनल एकेडमी ने एक बार फिर अपने नवाचार और गुणवत्ता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूर्णतया वातानुकूलित नवीन भवन का विधिवत शुभारंभ किया। यह भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, बल्कि विद्यार्थियों को शांत, स्वच्छ और प्रेरणादायी वातावरण प्रदान करने हेतु डिज़ाइन किया गया है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. हेमंत शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. मिथलेश शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर, रिबन काटकर भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को तिलक कर एवं मुँह मीठा कराकर नए भवन में अध्ययन की शुरुआत की गई।
एकेडमी के एचओडी भूपेन्द्र केवट ने जानकारी दी कि कुहू इंटरनेशनल एकेडमी में IIT व NEET की फाउंडेशन कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। इस वर्ष संस्थान ने गौरवशाली उपलब्धि दर्ज करते हुए 7 विद्यार्थियों का चयन NEET में तथा 4 विद्यार्थियों का कक्षा 12वीं के साथ IIT एडवांस में चयन हुआ है।
संस्थान के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं अनुशासित वातावरण ने विद्यार्थियों को न केवल सफलता दिलाई है, बल्कि “संस्कार से सफलता तक” की परिकल्पना को भी यथार्थ रूप दिया है। यही कारण है कि कुहू इंटरनेशनल एकेडमी आज गंगापुर सिटी में गुणवत्ता की दृष्टि से सर्वोच्च शैक्षिक संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित है।
संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री महोदय द्वारा “प्राइड ऑफ राजस्थान” अवार्ड प्राप्त कर पहले ही अपने स्तर को सिद्ध किया है।
कुहू इंटरनेशनल एकेडमी भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, श्रेष्ठ परिणाम और संस्कारयुक्त शिक्षा हेतु सतत प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर हिमांशु शर्मा, मैथ फैकल्टी कौशलेंद्र सर, फिजिक्स फैकल्टी विनोद सर एवं भूपेश सर, केमिस्ट्री फैकल्टी कपिल सर एवं धनंजय सर उपस्थित थे।