गुजरात मॉडल वोट चोरी का मॉडल, 2019 में 300 सीटें ऐसे ही मिलीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘‘गुजरात मॉडल’’ कोई आर्थिक मॉडल नहीं, बल्कि ‘‘वोट चोरी का मॉडल’’ है जिसे 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया।

राहुल गांधी ने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें वोट चोरी के जरिए मिलीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले नहीं बोले क्योंकि हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चोरी किए और निर्वाचन आयोग ने इसमें सहयोग किया। राहुल ने यह भी कहा कि बिहार में 65 लाख वोट काटे गए, जिनमें ज्यादातर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के थे।

Read More : रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में टाइगर मूवमेंट के चलते परिक्रमा मार्ग बंद

राहुल गांधी ने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि यह आंबेडकर जी की पवित्र किताब है, जिसमें हर व्यक्ति को वोट का अधिकार दिया गया है। उन्होंने महादेवपुरा विधानसभा सीट पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का हवाला देते हुए दावा किया कि देश की 70–80 सीटों पर वोट चोरी हुई है।