अंधेरे से उजाले की ओर: जीवन ज्योति फाउंडेशन की सराहनीय पहल

हिंडौन सिटी के समीपवर्ती करई गांव में जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर ने ग्रामीणों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगा दी। चिकित्सा सेवा और सामाजिक सरोकार का यह आयोजन उन जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुआ, जो आर्थिक तंगी के कारण आंखों का समुचित इलाज नहीं करा पाते थे।

राजकीय जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदमोहन सुमन ने अपनी टीम के साथ शिविर में कुल 104 मरीजों की गहन जांच की। इनमें से 20 मरीजों में मोतियाबिंद की गंभीर समस्या पाई गई, जिन्हें जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। इसके अलावा मरीजों को आंखों की देखभाल, धूल-मिट्टी से बचाव और बदलते मौसम में सावधानियों की भी जानकारी दी गई।

शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने जीवन ज्योति फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था वर्षों से समाज सेवा की मिसाल बन चुकी है। रक्तदान, रोटी बैंक, वस्त्र वितरण और जल सेवा जैसे कार्यों के साथ-साथ नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में भी फाउंडेशन का योगदान प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने की। शिविर संचालक पुष्पेंद्र गौरुवाल ने बताया कि फाउंडेशन का लक्ष्य जिले की हर पंचायत तक पहुंचकर हिंडौन क्षेत्र को ‘मोतियाबिंद मुक्त’ बनाना है। ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी ने इस सेवा अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाई।