Hisar High Tension Wire Accident: बारिश में करंट से तीन युवकों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

Hisar High Tension Wire Accident में घटनास्थल पर गिरी बिजली लाइन
Hisar High Tension Wire Accident: बारिश में करंट से तीन युवकों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

Hisar High Tension Wire Accident हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार को बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने हाईटेंशन लाइन गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई।

🟨 हादसे की भयावहता

तेज बारिश के बीच 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर सड़क पर गिर गई। दुर्भाग्य से उसी समय चार युवक बाइक से वहां से गुजर रहे थे। करंट की चपेट में आने से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

🟨 मृतकों की पहचान

Hisar High Tension Wire Accident

मृतकों की पहचान सुलखनी गांव के बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। बंटी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर चलाता था और काम के सिलसिले में हिसार गया था। गांव में मातम पसरा हुआ है।

🟨 बिजली विभाग की लापरवाही

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद बिजली काटने में लगभग आधा घंटा लग गया। इस देरी से युवक तड़पते रहे और लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।

Read More : Ursula von der Leyen Plane Incident: रूस की दखल से GPS फेल, विमान हादसे से बाल-बाल बचीं

🟨 पुलिस की कार्रवाई

Hisar High Tension Wire Accident

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सिविल अस्पताल भेजा और परिजनों को सूचना दी। चौथे युवक की स्थिति को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।