
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 26 अगस्त को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया। दोनों यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 105 से बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे थे।
खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई ने दोनों यात्रियों को रोका और उनके चेक-इन बैग की तलाशी ली। तलाशी में 23.935 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹24 करोड़ आंकी गई है।
यह गांजा वैक्यूम-सील्ड पैकेट्स में पैक था, ताकि स्कैनिंग में पकड़ में न आए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तस्करी की बात स्वीकार की। अधिकारियों के अनुसार, हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया गया गांजा अधिक शुद्ध और महंगा होता है।
Read More: दौसा में ई-श्रम और पीएम श्रम योगी मानधन योजना से 4 लाख से अधिक श्रमिक लाभान्वित
बरामद मादक पदार्थ को NDPS Act, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को 27 अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीआरआई अब इस तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि अंतरराष्ट्रीय गिरोह या स्थानीय संपर्कों का पता लगाया जा सके।