IIHMR University में एग्जिक्यूटिव एजुकेशन का नया बैच, 20 राज्यों के प्रोफेशनल्स हुए शामिल

जयपुर. IIHMR University ने अपने एग्जिक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम्स के नए बैच की शुरुआत की है ,इस प्रोग्राम के अंदर देश के 20 राज्यों से आए 65 से अधिक मिड और सीनियर-लेवल के अनुभवी प्रोफेशनल्स शामिल हुए। सत्र 2025–27 के लिए शुरू किए गए इन प्रमुख कार्यक्रमों के अंतरगर्त -मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एग्जिक्यूटिव) कोहोर्ट 5, मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एग्जिक्यूटिव) कोहोर्ट 5 और एमबीए (CSR एवं ESG मैनेजमेंट) (एग्जिक्यूटिव) कोहोर्ट 2—को लेकर यूनिवर्सिटी में उत्साह का माहौल रहा।

यूनिवर्सिटी के प्रसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा कि ये कार्यक्रम ऐसे कार्यरत प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किए गए हैं जो अपने क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और वास्तविक चुनौतियों से निपटने की क्षमता को और मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने  राज्यों से आए अनुभवशील प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इसे एक समृद्ध और प्रेरणादायक बैच बताया।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी की प्रावोस्ट डॉ. हिमाद्रि सिन्हा ने भी प्रतिभागियों को कार्यक्रमों की संरचना और उनके करियर-विकास में इनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। इस बैच में शामिल प्रोफेशनल्स का औसत अनुभव 12 वर्ष है और वे आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।