
आईआईटी कानपुर और आईआईएम इंदौर के पूर्व छात्र अनमय शाहलोत व सिद्धार्थ ने बनाया ‘Atovio’ एयर प्यूरीफायर, 48 घंटे का बैटरी बैकअप; शशि थरूर और शमिका रवि भी करते हैं इस्तेमाल
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा हर साल नवंबर-दिसंबर में लोगों को बीमारियों की गिरफ्त में ले लेती है। अस्थमा से लेकर फेफड़ों की गंभीर समस्याओं तक का खतरा यहां के निवासियों को सताता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स अक्सर 400 से ऊपर पहुंच जाता है, जिससे हालात और भी बिगड़ जाते हैं।
लेकिन अब हालात बदलने की उम्मीद है। आईआईटी कानपुर और आईआईएम इंदौर के पूर्व छात्र अनमय शाहलोत और सिद्धार्थ ने मिलकर एक अनोखा पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर ‘Atovio’ तैयार किया है। यह डिवाइस इतना छोटा है कि इसे आप गले में पहन सकते हैं। खास बात यह है कि इसका बैटरी बैकअप 48 घंटे का है।
इस इनोवेशन ने बड़ी हस्तियों को भी आकर्षित किया है। संसद सदस्य शशि थरूर, पीएम मोदी के न्यूट्रिशन विशेषज्ञ ल्यूक कॉटिन्हो और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य डॉ. शमिका रवि तक इस प्यूरीफायर का उपयोग कर रहे हैं। आईआईटी कानपुर ने इसकी जांच में इसे सुरक्षित पाया है और दावा किया गया है कि इससे किसी भी तरह की रेडिएशन नहीं निकलती।