बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी सोमवार सुबह उस वक्त चर्चा में आ गए, जब उनकी फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई और यात्रियों को कुछ समय के लिए डर का सामना करना पड़ा। इमरान हाशमी अकासा एयर की फ्लाइट से मुंबई से अहमदाबाद अपनी आगामी वेब सीरीज ‘तस्करी’ के प्रमोशन के लिए रवाना हुए थे। यह फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तय समय पर लैंड करने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से विमान सुरक्षित रूप से उतर नहीं सका।
जानकारी के अनुसार, अकासा एयर की फ्लाइट QP 1781, जिसे बोइंग 737 मैक्स 8 विमान से संचालित किया जा रहा था, ने अहमदाबाद में दो बार लैंडिंग की कोशिश की। दोनों ही बार पायलट को लैंडिंग रोककर विमान को दोबारा हवा में ऊपर ले जाना पड़ा। इस दौरान विमान में सवार यात्रियों की चिंताएं बढ़ गईं। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने फ्लाइट को अहमदाबाद की बजाय जयपुर डायवर्ट करने का फैसला लिया।
आखिरकार जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं। इस घटना के बाद कुछ देर तक यात्रियों में हलचल का माहौल रहा, हालांकि स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
इमरान हाशमी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। इस सीरीज में वह एक कस्टम ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसे उन्होंने अपने करियर का एक बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण अनुभव बताया है। सीरीज का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर नीरज पांडे ने किया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क की जटिल दुनिया को गहराई से दिखाया गया है। फ्लाइट की इस घटना के बावजूद अभिनेता सुरक्षित हैं और अपने काम में व्यस्त बने हुए हैं।
