उत्तर प्रदेश. शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी में हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर, उनकी पत्नी शिवांगी और चार साल के बेटे फतेह की मौत से सनसनी फैल गई।
परिजनों के अनुसार, सचिन और शिवांगी के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले, जबकि मासूम बेटे का शव बेड पर पड़ा था। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे, जिससे अंदेशा है कि उसे जहर दिया गया।
घटना के समय घर में नामकरण समारोह की तैयारी चल रही थी। सुबह आठ बजे तक सचिन के नीचे न आने पर परिजन ऊपर गए और दरवाजा खोलते ही चीख-पुकार मच गई।
Read More: फास्टैग वार्षिक पास से NHAI पर ₹4,500 करोड़ तक का बोझ, मुआवजा नीति लागू
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सचिन के मोबाइल से 33 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज का जिक्र है। उन्होंने लिखा कि कार और मकान बेचकर कर्ज चुकता कर दिया जाए ताकि कोई यह न कहे कि कर्ज बाकी रह गया।
