
जयपुर। देहरादून से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-423 को गुरुवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। शाम 7:28 बजे फ्लाइट को सुरक्षित रूप से जयपुर एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।
✈️ घटना के मुख्य बिंदु
- फ्लाइट 6E-423 ने शाम 5:31 बजे देहरादून से उड़ान भरी थी
- हैदराबाद पहुंचने से पहले तकनीकी खराबी आई
- पायलट ने ATC से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी
- शाम 7:28 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
- इंडिगो के इंजीनियर फ्लाइट को दुरुस्त करने में जुटे
- यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान, उड़ान दोबारा शुरू नहीं हुई
Read More: SI भर्ती रद्द पर सियासी संग्राम, किरोड़ी बोले– RLP नेताओं ने कराया पेपर लीक
🌧️ मौसम ने भी बढ़ाई परेशानी
अहमदाबाद में खराब मौसम के कारण दो अन्य फ्लाइट्स को भी जयपुर डायवर्ट किया गया। इनमें अकासा एयर की पुणे-अहमदाबाद फ्लाइट QP-1510 और एयर इंडिया की मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट AI-2493 शामिल हैं। दोनों फ्लाइट्स के यात्री फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं।