जयपुर: आरटीओ प्रथम ने 1800 से अधिक वाहनों के परमिट निरस्त किए

Jaipur RTO Permit Cancellation:

जयपुर। परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में संचालित 1800 से अधिक पुराने वाहनों के परमिट निरस्त कर दिए। लंबे समय से परमिट वायलेशन कर पंद्रह साल से पुराने वाहन सड़कों पर दौड़ रहे थे, जबकि नियमों के अनुसार उनका संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है।

पुराने वाहनों पर सख्ती

Jaipur RTO Permit Cancellation

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर को राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्युनल (NGT) के आदेश के बाद Non Attainment City घोषित किया गया है। ऐसे में 15 साल पुराने व्यवसायिक डीजल वाहनों का पुनः पंजीयन, नवीनीकरण, परमिट या एनओसी जारी करने पर रोक है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में पुराने वाहनों को ऑनलाइन परमिट जारी थे। शेखावत ने स्पष्ट किया कि पोर्टल पर ऑटो लॉक सिस्टम नहीं होने से अब तक सभी परिवहन कार्यालयों में गड़बड़ी होती रही।

किन-किन वाहनों पर कार्रवाई

इस कार्रवाई में सिटी बसें, उपनगरीय मार्गों पर चलने वाली बसें, मैजिक वाहन, स्कूलों में संचालित बाल वाहिनी जैसे कई वाहनों के अवैध परमिट निरस्त किए गए हैं।

अब दिल्ली मॉडल लागू करने की मांग

आरटीओ ने मुख्यालय को पत्र लिखकर यह भी मांग की है कि दिल्ली की तरह जयपुर में भी 15 साल पुराने वाहनों को ऑटो लॉक करने की व्यवस्था लागू की जाए।

Jaipur RTO Permit Cancellation

आगे क्या होगा?

शेखावत ने बताया कि एनआईसी सॉफ्टवेयर में संशोधन के बाद जैसे ही कोई वाहन 15 साल का होगा, उसे ऑटोमैटिक डी-रजिस्टर कर दिया जाएगा। इसके बाद ऐसे वाहनों पर प्रवर्तन कार्रवाई आसान होगी। जिले में वास्तविक एक्टिव वाहनों की संख्या का सटीक आकलन संभव होगा।