भक्ति, नृत्य और जयकारों से गूंजा करौली

करौली। शनिवार को तिमनगढ़ वाले ठाकुर बाबा की चौथी पदयात्रा का आयोजन सीतारामजी मंदिर प्रांगण से हुआ। पंडित गजानंद शास्त्री ने विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रतिमा, ध्वज पताका, दीपक और रथ की पूजा की। इसके बाद महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह माली और भंवरलाल माली ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।

🚩 रथयात्रा मार्ग और स्वागत

  • मार्ग: होली खिड़कियां → केशवपुर पुलिया → पुराना ट्रक यूनियन → कलेक्ट्री सर्कल → हाथी घाट → गुलाब बाग → मासलपुर चुंगी → आमन का पुरा → तिमनगढ़ मंदिर
  • स्वागत: पुष्प वर्षा, जलपान, जयकारों से श्रद्धालुओं ने पदयात्रियों का अभिनंदन किया
  • वातावरण: “ठाकुर बाबा की जय” के नारों और भक्तों के नृत्य-गान से माहौल भक्तिमय

Read More : रॉन्ग साइड ट्रक, मासूम की जान गई

👥 उपस्थित प्रमुख व्यक्ति

  • यात्रा समिति: मोहरसिंह, जगदीश ठेकेदार, प्रहलाद मास्टर
  • धार्मिक नेतृत्व: पंडित गजानंद शास्त्री
  • सामाजिक संस्थान: महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के प्रतिनिधि