Mahanarega श्रमिकों को मिले पूरे दाम :उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

Mahanarega
Mahanarega

जयपुर: राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर चूरू जिले में उच्च शिक्षा राज्य मंत्रीएवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को कलक्ट्रेट से महानरेगा अंतर्गत पूरा काम पूरा दाम, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Mahanarega

Read Also: DMFT में उपलब्ध राशि का बनाएं एक्शन प्लान – Khan Minister

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है कि महानरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को उनकी पूरी मजदूरी मिले। इसी विचार पर केंद्रित अभियान चलाया गया है, जिस विषय में श्रमिकों को जागरुक होने की आवश्यकता है। इस दौरान सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि महानरेगा गांवों की तस्वीर बदलने वाली योजना है। इससे ग्रामीण लोगों के जीवन में खुशहाली आई है। हमारी कोशिश है कि श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिले और उनके हालात में और सुधार आए। इस मौके पर तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now