
सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत ₹2000 के इनामी साइबर अपराधी विकास गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास (20) पुत्र हंसराज गुर्जर, निवासी अडाणा की ढाणी, थाना रवाजना डूंगर, साइबर फ्रॉड के मामलों में वांछित था।
थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर 25 से 31 अगस्त तक एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। SP अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में गठित विशेष टीमों द्वारा अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।
Read More: माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद टाक और मंत्री जोगाराम पटेल शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर
गिरफ्तार आरोपी विकास ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने बैंक खाते को 10% कमीशन पर साइबर फ्रॉड के पैसों की लेनदेन के लिए साथी अंकित मीणा को उपलब्ध कराया था। अंकित मीणा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि यह गिरफ्तारी साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। आगामी समय में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।